झारखंड में सोमवार (21 अप्रैल 2025) की सुबह सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बोकारो में स्थित लुगू पहाड़ के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, इस अभियान में 8 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें 1 करोड़ रुपये के इनामी विवेक माओवादी भी शामिल है। यह घटना 21 अप्रैल 2025 की है।
यह मामला बोकरों जिले के लुगू पहाड़ की है, जहां इस नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में कोबरा कमांडो, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है। अभियान की कमान कोयला क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा और एसपी मनोज स्वर्गियारी के हाथों में है।
बता दें कि, इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक और 25 लाख के इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव भी मारा गया है। वहीं, सुरक्षा बलों को इस कार्रवाई के दौरान दो इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक एके-47 और एक पिस्तौल समेत अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। इस ऑपरेशन में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है, जो सुरक्षा बलों की योजना और तैयारी की सफलता को दर्शाता है।
सुबह तड़के से शुरू हुई मुठभेड़
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार (21 अप्रैल 2025 ) की सुबह करीब 4 बजे से लुगू पहाड़ की तलहटी में गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं। चोरगांव मुंडाटोली इलाके में अचानक भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी देखी गई। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है और ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि कोबरा यूनिट जंगलों में गुप्त और सटीक अभियानों के लिए जानी जाती है। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सुरक्षाबल हर स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं और नक्सलवाद के खिलाफ उनका अभियान लगातार प्रभावी हो रहा है।