उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर लव जिहाद की का खुलासा हुआ है। हरिद्वार की एक हिन्दू युवती के साथ जिस तरह से धोखा, दुष्कर्म और धर्मांतरण की साजिश रची गई, उसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। आरोपी बाबर ने पहले ‘सोनू कुमार’ बनकर युवती से दोस्ती की, फिर प्रेम का झांसा देकर उसे न सिर्फ शारीरिक शोषण का शिकार बनाया, बल्कि उसकी अस्मिता को भी तार-तार कर दिया। पीड़िता रविवार (20 अप्रैल 2025) को शहर कोतवाली पहुंची और संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
पीड़िता के मुताबिक, बाबर ने खुद को ‘सोनू कुमार’ नाम का हिंदू युवक बताकर उसके साथ नज़दीकियां बढ़ाईं। जब भरोसा कायम हो गया, तो एक दिन उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो बना ली गई। इसी तरह उसने प्यार के नाम पर पहले भी कई बार उसका बलात्कार किया था।
वीडियो से ब्लैकमेल, फिर जबरन निकाह
जैसे ही युवती को होश आया और उसने विरोध किया, तो बाबर ने उसे उसी वीडियो से धमकाया। पीड़िता का आरोप है कि उसे मजबूर किया गया, एक मौलाना बुलाया गया, कलमा पढ़वाया गया और जबरन उसके दस्तखत करवाकर निकाह कर दिया गया। सब कुछ एक साजिश के तहत हुआ- जिसमें न केवल युवती की अस्मिता को कुचला गया, बल्कि उसकी धार्मिक पहचान भी बदलने की कोशिश की गई।
लड़की की मुलाकात आरोपी बाबर से हरिद्वार के बहादरबाद में हुई थी, जहां उसने अपना नाम सोनू और खुद को व्यापारी बताया था। उसने भरोसा दिलाया कि वह उसे बिजनेस में पार्टनर बनाएगा। इस तरह नजदीकियां बढ़ी और बाबर ने शादी का झांसा देकर संबंध बना लिया। उसने लड़की को मुजफ्फरनगर लाकर धर्मपरिवर्तन कराया।
बाबर निकला देवबंद का निवासी
आरोपी बाबर देवबंद का निवासी बताया जा रहा है। जब मामला बाहर आया तो हिंदू जागरण मंच ने इसे सुनियोजित लव जिहाद का मामला बताया। मंच के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने साफ कहा कि, “यह कोई साधारण अपराध नहीं बल्कि संगठित षड्यंत्र है, जिसमें हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी मुज़फ्फरनगर में इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जो धर्मांतरण गिरोह की गहराई को दर्शाते हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत ने बताया कि युवती की शिकायत पर जांच प्रारंभ हो चुकी है। आरोपी बाबर का मोबाइल फिलहाल बंद आ रहा है और उसकी तलाश जारी है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।