छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से फ़रीद ख़ान नामक युवक की गुंडई का मामला सामने आया है। इस मामले पर गौर करें तो आप समझ पायेंगे कि ऐसी मानसिकता कितना निडर होकर लोगों के मन में दहशत पैदा कर सकती है। यह घटना रविवार (20 अप्रैल 2025) की है।
फ़रीद, रात को साढ़े तीन बजे तिवारी परिवार के घर में तलवार लेकर घुसता है, घर के सामान फेंकता है, परिवार वालों को तलवार लेकर मारने दौड़ाता है, ये सब उस शहर में हुआ, जहाँ प्रदेश का उच्च न्यायालय है। मामला तब सामने आया, जब बिलासपुर के सनातनी वीर धनंजय गोस्वामी ने बताया कि बिलासपुर को बंगलादेश बनने नहीं दूंगा
धनंजय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा , रविवार (20 अप्रैल 2025) की रात 3 बजे बिलासपुर तिफरा युदुंनंदनगर निवासी फरीद खान तलवार लेकर एक हिंदू परिवार के घर जाकर उत्पात मचाने लगा। घर में घुस कर देवी देवताओं के फोटो को जमीन में फेक कर घर वालो को मारपीट करने लगा। पीड़ित परिवार ने रात में ही 112 को फोन किया पुलिस को फोन किया किसी ने फोन नहीं उठाया अंत में उन्होंने मुझे 3 45 में फोन किया 15 मिनट में हम उनके घर पहुंच गए और तुरंत पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दिए अंततः अभी जिहादी विधर्मी फरीद खान सिरगिट्टी पुलिस गिरफ्त में है, उस पर वैधानिक कार्यवाही हो रही, हिंदुओं जागो और लड़ो ऐसे जेहादियों पर अगर लड़ नहीं सकते तो जो लड़ रहे उनका साथ दो जय श्री राम!
फिलहाल मामले में एफआईआर हो गई है और फ़रीद जेल के भीतर है। पर ऐसे मामलों से ऐसी मानसिकता से पर्दा बार बार उठता नज़र आता है।