कांप गया 'कटगी' : नदी जाने से निकली थी मासूम...घर के लोग घंटों ढूंढते रहे...अब मिला बच्ची का शव
बलौदाबाज़ार जिले के कटगी पंचायत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दस साल की बच्ची का शव मिला है ।
योगेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ ब्यूरो
शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए एक क्रूर घटना की जानकारी मिलने से हुई है। जहां 10 वर्ष की एक मासूम नहाने के लिए नदी जाने निकली, पर वापस नहीं आयी और आज सुबह बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के कटगी पंचायत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दस साल की बच्ची का शव मिला है ।
जानकारी के मुताबिक कल 12 बजे से ग्राम कटगी के पचरी पारा में रहने वाली मानसी शाहजीत विद्यालय से आने के बाद नदी जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आई। इसके बाद शाम ढलते ही परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की, लेकिन रात होने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल पाया।
आज तड़के सुबह नदी के पास बच्ची की लाश मिली है । इस घटना से इलाके में सनसनी है।
गांव वाले पहुंच गए, पुलिस अब तक नहीं पहुंची
फिलहाल पुलिस को जानकारी दी गयी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची है। आखिर बच्ची के मौत का कारण क्या रहा? यह तो मामले की छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प