भाजपा विधायक दल के नए नेता अमर कुमार बाउरी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. मांडू विधायक जे.पी पटेल को पार्टी सचेतक बनाया गया है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, भाजपा सदन में राज्य के लोक कल्याणकारी मुद्दों, जनहित के सवालों तथा सरकार की विफलताओं को और मजबूती के साथ उजागर करेगी.
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय को विधिवत सूचना दी थी कि भाजपा विधायकों ने अमर बाउरी को विधानसभा में अपना नया नेता चुनना है. पत्र पर भाजपा के सभी 25 विधायकों के हस्ताक्षर हैं.
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, डा. प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने अमर बाउरी को बधाई दी है.
इसके पहले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना था, लेकिन स्पीकर ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता नहीं दी थी।