सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Saif Ali Khan Attacked: सैफ मामले में FIR की कॉपी आई सामने, आरोपी ने की थी 1 करोड़ की मांग

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मामले में एफआईआर की कॉपी सामने आई है।

Rashmi Singh
  • Jan 16 2025 6:43PM

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला होने की घटना सामने आई है। घटना के बाद उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमले के दौरान उनकी मेड भी घायल हुई हैं। इसी बीच अब दो पन्नों की FIR की कॉपी सामने आई है। इसके मुताबिक, आरोपी ने एक करोड़ रुपए की मांग की है। 

दरअसल, इस घटना को लेकर सैफ के स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक, सैफ पर  हमला करने वाले ने एक करोड़ रूपए मांगे। अभिनेता के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि, उसे क्या चाहिए, तब उसने कहा कि, पैसा चाहिए। जब पूछा गया कितने पैसे चाहिए तो उसने कहा कि, एक करोड़ रुपए। 

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने अभिनेता के मेड के साथ हाथापाई की। इसमें उसके दोनों हाथ पर घाव हो गए। शिकायत में सैफ की स्टाफ एलियामा फिलिप ने कहा कि,''मैं पिछले 4 वर्षों से अभिनेता  के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हूं। सैफ अली खान का परिवार 11वीं मंजिल और 12वीं मंजिल पर रहता है। 11वीं मंजिल पर 03 कमरे हैं और उनमें से एक में सैफ सर और करीना मैडम रहते हैं। दूसरे कमरे में तैमूर रहते हैं, इसके अलावा तैमूर के कमरे में गीता एक नर्स है जो तैमूर की देखभाल करती है। मैं जहांगीर की देखभाल करती हूं।''  एलियामा फिलिप ने आगे बताया कि, मैं रात के कीब दो बजे आवाज के बाद जागी।  मैं नींद से उठकर बैठ गई।  तभी मैंने देखा कि कमरे में बाथरूम का दरवाज़ा खुला है और बाथरूम की लाइट जल रही है। फिर मैं ये सोच कर दोबारा सो गई कि करीना मैडम जय बाबा से मिलने आई होंगी। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैं फिर से उठ बैठ गई। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसलिए मैं फिर से उठ बैठ गई, मैंने परछाई देखी। 

इसके बाद वो बाथरूम से निकला और मेरी तरफ आया और चुप रहने के लिए कहा। उसने धमकी देते हुए कहा, कोई आवाज नहीं, कोई बाहर नहीं जाएगा। मैं जेह को फिर उठाने गई, तो वो मेरी तरफ दौड़ा। उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड था। उसके बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ था।  हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर हेक्सा ब्लेड से वार करने की कोशिश की। जब मैंने अपना हाथ आगे बढ़ाकर वार से बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की मध्यम में ब्लेड से घाव हो गया। उस वक्त मैंने उससे पूछा "तुम्हें क्या चाहिए" तो उसने कहा "पैसा" मैंने पूछा "कितना" फिर वह अंग्रेजी में बोला "एक करोड़।"  इसी दौरान  हल्ला हुआ, आवाज सुनकर सैफ सर और करीना मैडम कमरे में भागते हुए आए। इसके बाद उसने सैफ सर  पर भी हमला कर दिया। 

सैफ को कहां कहां लगी चोट?

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में फंस गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया, “रीढ़ की हड्डी में चाकू घुस जाने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ का रिसाव रोकने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो अन्य गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया।”

डॉक्टर ने कहा कि सैफ अली खान की हालत स्थिर है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. हम उन्हें कल सुबह आईसीयू से बाहर लाएंगे और शायद एक या दो दिन में छुट्टी देन सकते हैं। 

वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि, यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई। हमलावर एक अज्ञात व्यक्ति था, जो किसी तरह सैफ अली खान के घर में घुस आया। उस समय अभिनेता के कुछ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर में घुसे इस व्यक्ति का पहले घर के कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद सैफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की। इसी दौरान उस व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया, जिससे सैफ के हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चोटें आईं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार