इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
जनपद बलिया के थाना क्षेत्र नरही में पिछले दिनों हुयी जानलेवा हमले की दुस्साहसिक घटना का 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी संजीव राय जनपद बलिया से एस०टी०एफ० द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ०, उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उ०नि०अतुल चतुर्वेदी, उ०नि० प्रदीप सिंह, मु०आरक्षी सुशील सिंह, नीरज पाण्डेय, राम निवास शुक्ला, आरक्षी ब्रजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमर श्रीवास्तव, आरक्षी अमित त्रिपाठी, मु०आ० चालक सुरेश कुमार की एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की जा रही थी।
इस दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि थाना नरही, जनपद बलिया पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त संजीव राय पुत्र समीर कुमार राय नि० सोहांव, थाना नरही, जनपद बलिया बैरिया मोड़ थाना क्षेत्र नरही के पास मौजूद है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संजीव राय उपरोक्त को थाना नरही क्षेत्र जनपद बलिया से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पूर्व में हुयी कहा-सुनी व विवाद के चलते मैंने दिनांक:-05-12-2024 को अपने साथी शिवम ठाकुर के साथ मिलकर शिवम राय पुत्र केदार राय नि० बघौना कला थाना नरही जनपद बलिया को गोली मार दी थी उसके पश्चात से हम दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त को पूर्व से प्रचलित मु०अ०सं० 344/24 धारा 109 बी0एन0एस0 352 बी०एन०एस०एस० थाना नरही जनपद बलिया में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।