केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विपक्ष पर हमला बोला है. अठावले ने कहा कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की बात करते हैं लेकिन प्रयागराज के कुंभ मेला में नहीं गए. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने इससे दूरी बनाई.
वहीं इस पर अठावले ने कहा कि, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी ने महाकुंभ न जाकर हिंदू समुदाय का अपमान किया है और हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए. अठावले ने कहा कि, उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की बात करते हैं लेकिन प्रयागराज के कुंभ मेला में नहीं गए.
उन्होंने कहा कि, ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में ना जाकर हिंदुत्व का अपमान किया है. हिंदू होने के बावजूद महाकुंभ ना जाना हिंदुओं का अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, उन्हें जनता की भावना का ख्याल रखते हुए महाकुंभ में हिस्सा लेना चाहिए था.
महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि, वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं और इसके बावजूद महाकुंभ में नहीं गए. मुझे लगता है कि हिंदू वोटर जरूर उनका बहिष्कार करेंगे. हिंदू मतदाताओं ने हाल के चुनावों में ऐसे नेताओं को सबक सिखाया है.