भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 5 टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज इस सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाना है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। थोड़ी ही देर में मैच शुरू हो जाएगा। आज का यह मैच एडिलेड के मैदान में खेला जाना है। यह मैच दिन और रात में टेस्ट होगा। जिसे की पिंक बॉल टेस्ट भी कहते है। ऐसे में आइए देखते है कि, इससे टेस्ट के लिए दोनों ही टीम की संभावित स्क्वॉड क्या हो सकती है?
बता दें कि, पहले टेस्ट में भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की है। पर्थ टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम के तरफ से यशस्वी जयस्वाल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त कर दिया था।
भारतीय टीम प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।