सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी, सस्ती दरों पर मिलेगा शिक्षा ऋण

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है।

Ankur Pratap
  • Nov 6 2024 4:12PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपए है, उन परिवार के छात्रों की पढ़ाई के लिए दस लाख रुपए तक के ऋण पर तीन प्रतिशत के ब्याज पर अनुदान मिलेगा। साथ ही, 7.5 लाख रुपए तक के ऋण पर भारत सरकार 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी देगी।

अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया?

वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से दस लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। वैष्णव ने बताया कि मेधावी बच्चे बैंकों से लोन उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई के लिए ले सकेंगे। इस योजना के प्रभाव से अब धन की कमी की वजह से छात्रों की उच्च शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आएगी।

कैबिनेट ने किए कई अहम फैसले

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के अलावा कैबिनेट ने कई अहम फैसले किए है। कैबिनेट ने एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी देने का फैसला किया है। वैष्णव ने बताया कि खाद्यान्न की खरीद में एफसीआई की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारतीय खाद्य निगम को मजबूत करने का फैसला भी किया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार