सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

FIFA World Cup: सऊदी अरब में आयोजित होगा खेल का सबसे बड़ा 'महाकुंभ', मिल गई फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी

FIFA World Cup in Saudi Arabia: सऊदी अरब को 2034 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मिली मेज़बानी।

Ravi Rohan
  • Dec 12 2024 4:47PM

फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सऊदी अरब को 2034 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी मिली है। FIFA (फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन) ने इस घोषणा के साथ सऊदी अरब को अगले फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन करने का अधिकार दिया। इससे पहले, 2030 विश्व कप की मेज़बानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है।

अरब देशों में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन 

यह पहला मौका नहीं है जब किसी अरब देश को फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी मिली हो। हाल ही में 2022 में कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जहां अर्जेंटीना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। अब, 2034 में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट फिर से एक अरब देश, सऊदी अरब, में होगा। 

अगला वर्ल्ड कप 2026 में

फुटबॉल वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2026 में आयोजित होगा, जिसकी मेज़बानी संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको को मिली है। यह वर्ल्ड कप भी बेहद खास होगा क्योंकि पहली बार इसमें तीन देशों की मेज़बानी होगी। 2026 के बाद, 2030 का वर्ल्ड कप स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को द्वारा आयोजित किया जाएगा, और फिर 2034 में सऊदी अरब वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा।

 सऊदी अरब ने फुटबॉल में भारी निवेश किया

 सऊदी अरब ने पिछले कुछ वर्षों में फुटबॉल में काफी निवेश किया है, ताकि वह 2034 वर्ल्ड कप की मेज़बानी के लिए तैयार हो सके। इसके तहत सऊदी अरब ने नए फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और विदेशी कोचों की नियुक्ति जैसी कई पहल की हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार