सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी का बड़ा बयान, कहा- असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रही 'बुलडोजर कार्रवाई' पूरी तरह उचित

संघवी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जब गुजरात पुलिस सरकारी जमीन पर बनी अवैध इमारतों को गिराती है, तो विपक्ष का सुर बदल जाता है.

Geeta
  • Mar 20 2025 11:30PM
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि हर्ष संघवी ने राज्य में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रही 'बुलडोजर कार्रवाई' को पूरी तरह उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से आम जनता खुश है, जबकि केवल विपक्षी दल ही इससे परेशान नजर आ रहे हैं.
 
राज्य विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए संघवी ने कहा कि ऐसे लोगों को सड़कों पर घुमाया जाएगा ताकि जनता को उनके कृत्यों की सच्चाई पता चले.

दरअसल, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार केवल छोटे अपराधियों पर ही सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि 'खनन माफियाओं और भू-माफियाओं' पर कोई असर नहीं पड़ा है.
 
वहीं इस पर संघवी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जब गुजरात पुलिस सरकारी जमीन पर बनी अवैध इमारतों को गिराती है, तो विपक्ष का सुर बदल जाता है. उन्हें इन असामाजिक तत्वों की चिंता होती है, जबकि जनता इस कार्रवाई से खुश है.
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में 'बुलडोजर नीति' उन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी, जो दूसरे राज्यों से आकर गुजरात में हिंसा और उपद्रव फैलाते हैं. सरकार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है, आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार