सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

2 नवंबर: आज ही भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित हुए थे हुतात्मा कोठारी बंधु.. वो योद्धा जो अनंत काल तक नींव बने रहेंगे प्रभु के मन्दिर की

आज दोनों वीर बलिदानी कोठारी बंधु के बलिदान दिवस पर सुदर्शन न्यूज उन्हें बारम्बार नमन , वंदन और अभिनंदन करता है और उनकी गौरव गाथा को सदा जीवित रखने का संकल्प भी बार बार दोहराता है.

Sumant Kashyap
  • Nov 2 2024 7:57AM

आज यानी 2 नवंबर को ही सदा के लिए अमर हो गये थे बलिदानी श्रीराम भक्त कोठारी बंधु.. कोई आश्चर्य नही कि कूल ड्यूड टाइप लोग इनका नाम नहीं जानते हैं लेकिन जिसकिसी के अंदर भी हिंदुत्व की लौ ज्वाला बनकर दौड़ती है वह कोठारी बंधुओं को अवश्य जानता होगा. आज दोनों वीर बलिदानी कोठारी बंधु के बलिदान दिवस पर सुदर्शन न्यूज उन्हें बारम्बार नमन, वंदन और अभिनंदन करता है और उनकी गौरव गाथा को सदा जीवित रखने का संकल्प भी बार बार दोहराता है.   

कोठारी बंधु(राम कोठारी तथा शरद कोठारी) धर्म की वो महानतम विभूति थे जिन्होंने अयोध्या 30 अगस्त को बाबरी पर भगवा फहराया था. कोठारी बंधुओं के इस शौर्य को यूपी के तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव बर्दाश्त नहीं कर पाए थे तथा उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवा दी थी. 

सरकार द्वारा वर्तमान में चल रहे मुंगेर के अंदाज़ में करवाई की गई इसी गोलीबारी में राम कोठारी तथा शरद कोठारी दोनों भाई बलिदान हो गये थे. ये वो वीर हैं जिनके बलिदान के बिना भगवान् श्रीराम के मन्दिर की बात तो दूर, कल्पना भी करना व्यर्थ होगा..  ये 1990 का वर्ष था. 21 से 30 अक्टूबर 1990 तक अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रीराम भक्त कारसेवक जुट चुके थे. सब श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने की तैयारी में थे. जन्मभूमि के चारों तरफ भारी सुरक्षा थी. अयोध्या में लगे कर्फ्यू के बीच सुबह करीब 10 बजे चारों दिशाओं से बाबरी मस्जिद की ओर कारसेवक बढ़ने लगे. 

इनका नेतृत्व कर रहे थे अशोक सिंघल, उमा भारती, विनय कटियार जैसे नेता. श्रीराम जन्मभूमि के चारों तरफ और अयोध्या शहर में यूपी पीएसी के करीब 30 हजार जवान तैनात किए गए थे. इसी दिन बाबरी मस्जिद के गुंबद पर शरद  कोठारी (20 साल) और रामकुमार कोठारी (23 साल) नाम के दो भाइयों ने भगवा झंडा फहराया था.

मुलायम सिंह यादव उस वक्त यूपी के मुख्यमंत्री थे. उनका साफ निर्देश था कि बाबरी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.  लेकिन इसके बाद भी 5000 से ज्यादा श्रीराम भक्त कारसेवक श्रीराम जन्मभूमि तक पहुँच गये. शरद कोठारी तथा राम कोठारी नामक दोनों भाई गुंबद पर चढ़ गये तथा जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए बाबरी पर भगवा फहरा दिया. कोठारी बंधुओं द्वारा बाबरी पर भगवा फहराते ही अयोध्या जयश्रीराम के नारों से गूँज उठी. फिर वो हुआ जिसका अंदाजा भी न था.पुलिस ने कारसेवकों पर फायरिंग कर दी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या में हुई फायरिंग में 5 कारसेवकों की जान चली गई, जबकि वास्तविक संख्या इसके ज्यादा भी बताई जाती है. 

उस दिन सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों कोठारी भाइयों को पीटकर खदेड़ दिया. किताब ‘अयोध्या के चश्मदीद’ के अनुसार कोठारी भाइयों के दोस्त राजेश अग्रवाल के अनुसार 22 अक्टूबर की रात शरद और रामकुमार कोठारी कोलकाता से चले थे तथा बनारस आकर रुक गए थे. सरकार ने ट्रेनें और बसें बंद कर रखी थीं. तो वे टैक्सी से आजमगढ़ के फूलपुर कस्बे तक आए. इसके बाद यहां से सड़क का रास्ता भी बंद था. लेकिन दोनों 25 अक्टूबर को अयोध्या की तरफ पैदल निकले पड़े. करीब 200 किलोमीटर पैदल चलने के बाद 30 अक्टूबर को दोनों अयोध्या पहुंचे. 

30 अक्टूबर को गुंबद(बाबरी) पर चढ़ने वाला पहला आदमी शरद कोठारी ही था. फिर उसका भाई रामकुमार भी चढ़ा. दोनों ने वहां भगवा झंडा फहराया था. किताब ‘अयोध्या के चश्मदीद’ के अनुसार 30 अक्टूबर को गुंबद पर झंडा लहराने के बाद शरद और रामकुमार 2 नवंबर को विनय कटियार के नेतृत्व में दिगंबर अखाड़े की तरफ से हनुमानगढ़ी की तरफ जा रहे थे. तभी फिर से पुलिस ने श्रीराम भक्तों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसका आदेश यूपी की सत्ता से आया था. जब पुलिस ने गोली चलाई तो दोनों पीछे हटकर लाल कोठी वाली गली के एक घर में छिप गए. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वे दोनों बाहर निकले तो पुलिस फायरिंग का शिकार बन गए. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पुलिस की पहली गोली रामकुमार कोठारी को लगी. गोली लगते ही रामकुमार कोठारी ने जयश्रीराम का उद्घोष किया तथा गिर पड़े. बड़े भाई रामकुमार कोठारी को गोली लगते देख छोटा भाई शरद कोठारी भी बाहर आ गया तथा गोली लगने से लहूलुहान अपने भाई राम कोठारी के ऊपर लेट गया. तभी कुछ गोलियां शरद कोठारी को आ लगी. इसके बाद दोनों भाईयों ने जयश्रीराम का नारा लगाया तथा दम तोड़ दिया. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दो भाई शरद कोठारी तथा राम कोठारी ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था. 4 नवंबर 1990 को शरद और रामकुमार कोठारी का सरयू के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. 

उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग उमड़ पड़े थे. दोनों भाइयों के लिए अमर रहे के नारे गूंज रहे थे. इस घटना को आज करीब 30 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं. इसमें किसी को भी कोई शक नहीं कि भगवान् श्री राम के नवनिर्मित मन्दिर की नींव में इन्ही दोनो भाइयो का बलिदान है. आज दोनों वीर बलिदानी कोठारी बंधु के बलिदान दिवस पर सुदर्शन न्यूज उन्हें बारम्बार नमन , वंदन और अभिनंदन करता है और उनकी गौरव गाथा को सदा जीवित रखने का संकल्प भी बार बार दोहराता है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार