मोहन सिंह बिष्ट का रौद्र रूप देखने को मिला है. बता दें कि, सदन में जब विपक्षी आप के विधायक प्लेकार्ड दिखा रहे थे. इस पर अपनी सीट से उठते हुए मोहन सिंह ने कहा, '' आप 10-11 साल का भूल नहीं पा रहे. और इस सदन की कोई मर्यादा है. हम बताएंगे कैसे हाउस चलता है.... सुनो...तुम्हें अध्यक्ष जी का धन्यवाद करना चाहिए.''
उन्होंने कहा कि, ''जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना मैं तुम्हें तुरंत बाहर निकालूंगा. क्या है ये सदन, ये मच्छी बाजार नहीं है. ये तुम्हारा सदन नहीं है. यहां दिल्ली के लोगों ने हमको चुनकर भेजा है. प्ले कार्ड दिखाना क्या है. अध्यक्ष जी आप चेतावनी दें कि कोई दोबारा प्लेकार्ड ना दिखाए. ये बहुत गलत तरीका है.''
इस दौरान सतीश उपाध्याय ने आतिशी पर निशाना साधते हुए सदन में कहा, '' हमारी बार-बार उठने की आदत नहीं है. सदन मर्यादा से चलता है. बार-बार नेता प्रतिपक्ष का बचकाने तरीके से व्यवहार करना, खड़े हो जाना, बार-बार बोलना किसी भी चीज पर बोलना और सब सदस्यों पर बोलना कि सारे सदस्यों ने वीडियो बनाई है तो यह साबित करे. या फिर माफी मांगें. हर चीज में बोलती हैं. 10-10 बार सदन से खड़ी हो रही हैं. फोटो दिखा रहे हैं , कोई रूल नहीं है. इनको बाहर करना चाहिए.''
बता दें कि, रेखा गुप्ता की सरकार ने आप सरकार के प्रदर्शन पर कैग की रिपोर्ट पेश की है. इसमें आबकारी नीति और स्वास्थ्य को लेकर बड़े दावे किए गए हैं. बीजेपी ने दावा किया कि कोविड के वक्त आप की सरकार ने घोटाले किए, नकली दवाइयां खरीदीं.