मध्यप्रदेश के मक्सी के एक जिहादी ने उज्जैन की हिंदू युवती को सात साल तक बंधक बनाकर रखा। युवक की मौत हो जाने के बाद उसके भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म और धर्मांतरण किया। वहीं आरोपी की पत्नी भी देती रही साथ।
बता दें कि 2017 में मक्सी के तकिया मोहल्ले में रहने वाले शाकिर मंसूरी ने युवती को धमकी दी थी कि वह उस पर तेजाब फेंक देगा और उसके भाई को खत्म कर देगा। इससे बाद उसे डरा-धमकाकर अपने साथ मक्सी में उसके घर ले आया। यहां उसके साथ जबरदस्ती पत्नी की तरह रहने का दबाव बनाया और शारीरिक संबंध बनाए।
तभी से युवती शाकिर के साथ पत्नी की तरह रह रही थी लेकिन उसने शादी नहीं की थी। इसके तीन माह बाद युवती गर्भवती हो गई तो शाकिर, उसके भाई शहजाद पिता सलीम खान व शहजाद की पत्नी शन्नो ने उस पर दबाव डालकर मुसलमान बनने के लिए मजबूर किया। फिर उन्होंने युवती को इस्लाम कबूल करवा दिया। इसके बाद युवती ने एक बेटी को जन्म दिया।
वर्ष 2020 में शाकिर को कैंसर हुआ था और कुछ समय बाद वह ठीक हो गया लेकिन वर्ष 2024 में उसे दोबारा कैंसर हो गया। शाकिर की तबीयत जून 2024 में ज्यादा खराब हो गई। इस कारण वह पूरी तरह से बिस्तर पर ही आ गया था और चल फिर भी नहीं सकता था। इसका फायदा उठाते हुए शाकिर का भाई शहजाद 18 जून 2024 की रात करीब 9 बजे उसके घर पहुंचा और शाकिर की तबीयत के बारे में पूछा।
इसके बाद शहजाद ने युवती को धमकाकर दुष्कर्म किया और बोला कि शाकिर तो मर रहा है और तुझे अब मेरे साथ रहना होगा। इसके बाद शहजाद ने युवती को धमकी देते हुए कहा अगर तू ने यह बात किसी को बताई तो तुझे और तेरी लड़की को जान से खत्म कर दूंगा।
शहजाद युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और इस काम में उसके पत्नी भी उसका साथ देती रही। इस कारण युवती परेशान हो गई थी। लेकिन शाकिर की तबीयत को देखते हुए वह वहां से नहीं निकली। 20 दिसंबर 2024 को शहजाद और उसकी पत्नी शत्रो युवती के घर आए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। अगली सुबह युवती और उसकी बेटी बस में बैठकर वापस अपने घर उज्जैन आ गए।
युवती ने उसकी मां को पूरी घटना बताई तो उन्होंने रिपोर्ट करने का कहा लेकिन डर के कारण युवती ने रिपोर्ट नहीं लिखवाई। इस बीच 1 मार्च 2025 को शाकिर की मौत हो गई। इसके बाद युवती ने अपने परिचित हिंदू जागरण मंच को घटना के बारे में बताया। इसके बाद युवती अपनी मां और किरकिरे के साथ मक्सी थाना पहुंची और प्रकरण दर्ज करवाया। मक्सी टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।