नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने महाकुंभ मेले को लेकर हुई भगदड़ के मामले में केंद्र सरकार ने आज यानी मंगलवार को बड़ा कदम उठाया। रेल मंत्रालय ने दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह का ट्रांसफर कर दिया है। जुलाई 2023 में उन्हें दिल्ली डिवीजन का डीआरएम नियुक्त किया गया था, और उनका कार्यकाल 2025 तक था, लेकिन अब उन्हें समय से पहले हटा दिया गया है।
नए DRM की नियुक्ति
सुखविंदर सिंह की जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी को दिल्ली का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। हालांकि, मंत्रालय की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि सुखविंदर सिंह को नई पोस्टिंग पर किस स्थान पर तैनात किया जाएगा।
रेल मंत्रालय का बयान
रेल मंत्रालय ने इस बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम भगदड़ की घटना से संबंधित नहीं है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट अभी लंबित है और जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि सुखविंदर सिंह को जुलाई 2021 में दिल्ली डिवीजन के डीआरएम के रूप में तैनात किया गया था, और लगभग दो साल बाद उनका तबादला किया गया है। इससे पहले डिंपी गर्ग को भी समान अवधि के बाद पद से हटा दिया गया था।
पुष्पेश त्रिपाठी की नियुक्ति
पुष्पेश आर त्रिपाठी, जो 1995 बैच के अधिकारी हैं, वर्तमान में प्रयागराज में तैनात हैं। वे इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स से हैं, और उनकी जॉइनिंग डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जांच में किसी अधिकारी का दोष पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
15 फरवरी को हुई भगदड़
यह घटना 15 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जब प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए प्लेटफार्म 14 और 15 पर भीड़ जुट गई थी। इस भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई। उत्तर रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय दो सदस्यीय समिति गठित की है। रेलवे के अनुसार, 6 से 8 बजे के बीच दो घंटे में 2,600 अतिरिक्त यात्रियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी टिकट बुक की थी, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई।