बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी जगह-जगह नफरत फैला रहे हैं और सद्भावना खत्म कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सद्भावना को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो आग फैला रहे हैं उसे आपको ठंडा करने के लिए ‘सबका साथ सबका विकास’ पर्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से देश की गरिमा गिरती है। ऐसे अयोग्य सांसद को अपमानित करने से भी बचना चाहिए।
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पीढ़ियां जो काम नहीं कर पाई, वह उस काम की अपेक्षा पीएम मोदी से कर रहे हैं। राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस पार्टी में कितने दलित और पिछडों को केंद्र में, प्रदेश में या रायबरेली में टिकट दिया गया। दरअसल, नागपुर के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि जब वह रायबरेली में दिशा की मीटिंग में गए थे, तब उन्होंने वहां बैठे अफसरों का नाम पूछ लिया, तो पता चला कि वहां ओबीसी-दलित अफसर गिनती के भी नहीं है। इस पर बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया।
कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता ने कहा कि 1991 से 2022 तक का मैं ब्यौरा दे रहा हूं, जो कांग्रेस पार्टी में चार विधानसभा सीटों में प्रत्याशी बनाए हैं, जिसमें चार जनरल विधानसभा सीटें हैं। वहां किन-किन को प्रत्याशी बनाया गया है। इसमें चार को छोड़ दिया जाए तो बाकी राजपूत और पंडित को प्रत्याशी बनाए गए हैं। कांग्रेस चाहती तो वायनाड से किसी दलित या पिछडे को प्रत्याशी बना सकते थे पर इन्होंने ऐसा नहीं किया।