प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को नमो ऐप के माध्यम से झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा सबसे पहले मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं, आपकी मेहनत ने विपक्षी दल जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी की नींद उड़ा दी है। झारखंड को हमें इनके भ्रष्टाचार, माफियावाद, कुशासन से मुक्त कराना है। चुनाव कोई भी हो, उम्मीदवार कोई भी हो, लेकिन हम इसे भलिभांति जानते हैं कि चुनाव असल में तो आप जैसे लाखों कार्यकर्ता ही लड़ते हैं।
पीएम मोदी ने कहा हमारी तो पार्टी ही संगठन पर आधारित है, इसलिए हमारे चुनाव लड़ने का तरीका ही संगठन व कार्यकर्ता आधारित ही होता है। आप जानते हैं कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र में झारखंड का विकास मेरी प्राथमिकता है। हम विकास की कोशिश कर रहे हैं, राज्य सरकार के असहयोग के बावजूद भी हम बहुत कुछ करने का प्रयास करते हैं।
लेकिन अब मुझे खास लगता है कि जिस गति से मैं विकास चाहता हूं, जिस गति से मैं झारखंड को आगे ले जाना चाहता हूं, वहां डबल इंजन सरकार की बहुत जरूरत है। झारखंड इस बार बदलाव करने को संकल्पित हो गया है, इसका सबसे बड़ा कारण तो ये भी है कि जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी ने झारखंड की रोटी, बेटी और माटी पर वार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले पांच साल इन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन आज झारखंड के लोग देख रहे हैं कि इनके ज्यादातर वादे झूठे हैं। पहले तो अमीरों के घर में गैस का सिलेंडर होता था, गरीब तो गैस सिलेंडर के बारे में सोच ही नहीं सकता था। क्योंकि उनका (कांग्रेस) अमीरों की खातिरदारी करने का स्वभाव था।
भाजपा ने 'उज्जवला योजना' के माध्यम से बहनों के घर गैस सिलेंडर पहुंचाया। आज पूरे देश में सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और जहां-जहां दलित, आदिवासी और ओबीसी सबसे ज्यादा हैं और एकजुट हैं, वहां NDA सरकारें हैं।
इससे कांग्रेस का शाही परिवार गुस्से में है, इसलिए उन्होंने SC-ST-OBC समाज को तोड़ने का फैसला किया है। इसलिए मैं लगातार कह रहा हूं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। वडताल के और समस्त स्वामीनारायण परिवार के संत-महात्माओं से मेरा आग्रह है कि 'विकसित भारत' के महान उद्देश्य से जन-जन को जोड़ें। जैसी ललक आजादी के आंदोलन में थी, वैसी ही ललक, वैसी ही चेतना 'विकिसत भारत' के लिए 140 करोड़ देशवासियों में हर पल होना जरूरी है।