महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। क्या एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे, या फिर उनके स्थान पर कोई और आएगा? इस मुद्दे पर आज एक अहम घोषणा हो सकती है, क्योंकि शिंदे थोड़ी देर में एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार जारी है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। चुनावी नतीजे सामने आने के बाद, इन तीनों नेताओं के समर्थकों ने खुलकर यह मांग की थी कि उनका नेता ही मुख्यमंत्री बने।
नरेश म्हस्के का बयान
इस बीच, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि इस समय मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है। सरकार बनने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर दिया जाएगा। म्हस्के ने यह भी कहा कि महायुति के नेताओं के बीच इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह दावा भी किया कि जैसा बिहार में छोटी पार्टी को मुख्यमंत्री का पद मिला था, वैसे ही शिंदे ने भी मुख्यमंत्री पद की मांग की है।
दीपक केसरकर ने दिया बयान
वहीं, शिवसेना के एक और वरिष्ठ नेता दीपक केसरकर ने इस मुद्दे पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सभी नेता हमारे सम्मानित सदस्य हैं और महायुति का हिस्सा हैं। महायुति की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई है और उन्होंने इसके लिए अपना समर्थन जताया। देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाएंगी।
चुनावी नतीजे: क्या कहते हैं आंकड़े?
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। चुनावी परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे।