देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन आजाद मैदान में किया गया है। वहीं देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। जब कि, एकनाथ शिंदे के शपथ पर अभी तक संस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट सामने आई है। ऐसे में आइए जानते है कौन-कौन दिग्गज आज के इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कुल 70 से ज्यादा वीवीआईपी नेता शामिल होंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। इनके अलावा 'लाडकी बहन' योजना की 1000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
समारोह में शामिल होंगे ये VVIP मेहमान
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2. धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी
3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
4. NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री
5. कई केंद्रीय मंत्री
6. साधु-संत
7. लाडली बहना योजना की 1,000 लाभार्थी महिलाएं
8. किसान लाभार्थी
9. उद्योग, मनोरंजन, शिक्षा और साहित्य जगत की जानी-मानी हस्तियां
10. महायुति के सभी घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता
400 साधु-संतों को निमंत्रण
इसके अलावा महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह की खास बात यह है कि इसमें देशभर से 400 साधु-संतों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. महाराष्ट्र के सभी वाणिज्य दूतावासों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
42,000 लोग होंगे शामिल
बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि, शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी, नौ से दस केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि, 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।