दिल्ली में बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर गाँव स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में AAP सरकार ने एक नया वर्ल्ड क्लास अकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाया है। मंगलवार को CM आतिशी ने उद्धाटन कर इस स्कूल को बच्चों को समर्पित किया।
इस मौके पर CM आतिशी ने कहा कि, "मुकुंदपुर गाँव की घनी आबादी और संकरी गलियों के बीच बना स्कूल का ये शानदार ब्लॉक प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है। उन्होंने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति की बदौलत अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं बनता, अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपने पूरे करता है।"
CM आतिशी ने कहा कि, "1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24,000 कमरे बने लेकिन "आप" सरकार ने मात्र 10 सालों में 65 सालों का काम kiya और 22,000 से ज़्यादा कमरें बनवाए।" स्कूल की शानदार जियोग्राफी लैब देखकर सीएम आतिशी ने कहा- मैंने बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन ऐसी सुविधाएं वहां भी नहीं थीं।
आज उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम में बच्चों ने CM आतिशी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात स्कूल की पट्टिका का अनावरण किया गया। इस दौरान सीएम ने प्रदर्शनी लगाने वाले बच्चों से मुलाकात की और उसके बाद स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे।
स्कूल के नए अकेडमिक ब्लॉक के उद्घाटन के अवसर पर सीएम आतिशी ने कहा कि, "मुझे इस बात की ख़ुशी है कि, इतनी घनी आबादी वाले इलाक़े में जहाँ मात्र कुछ दूरी में ही 1 लाख को आबादी है। इतनी घनी आबादी, इतनी संकरी गलियों के बीच इतनी शानदार बिल्डिंग बनी है। आज 36 कमरों की ये बिल्डिंग इस पूरे इलाके के प्राइवेट स्कूलों में इतनी शानदार बिल्डिंग, इतने शानदार क्लासरूम, लैब नहीं मिलेंगे।"
CM आतिशी ने कहा कि, "इस नई बिल्डिंग के बाद खासतौर पर लड़कियां जो दसवीं के बाद अक्सर दूर के स्कूलों में जाती थी। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि इस नई बिल्डिंग से सबसे ज़्यादा फ़ायदा मुकुंदपुर गाँव की लड़कियों को होगा और उन्हें पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।"
इस बिल्डिंग के बनने से पहले घनी आबादी के कारण यहाँ एक क्लास में 80-80 बच्चे बैठते थे। और जब एक क्लास में इतने बच्चे बैठते है तो चाहे टीचर कितनी भी कोशिश करें लेकिन पढ़ाई का वो स्तर नहीं आ पाएगा। लेकिन इस नई बिल्डिंग के साथ अब यहाँ पढ़ाई के स्तर में भी सुधार आएगा।
"दिल्ली के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूल में भी ऐसा शानदार जियोग्राफी लैब नहीं था"
CM आतिशी ने कहा कि, "स्कूल का जियोग्राफी लैब देखकर विश्वास नहीं हुआ कि, सरकारी स्कूल में ऐसे लैब्स भी हो सकते है। मैं ख़ुद दिल्ली के एक बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ी हूँ लेकिन उस बड़े प्राइवेट स्कूल में भी जियोग्राफी की लैब नहीं होती थी। जिन चीजों को हम किताब में पढ़ते थे वो सारे मॉडल इक्यूपमेंट्स आज इस लैब में हमारे बच्चों की पढ़ाई के लिए मौजूद है।"