धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी हाल ही में महाराष्ट्र के दौरें पर थे. उन्होंने घुसपैठिया मुक्त महाराष्ट्र एक बड़ी मुहिम छेड़ रखी है. दरअसल, इस मुहिम का अब असर दिखने लगा है. देशभर के अलग-अलग राज्य में अवैध रूप से रहने वाले कई बांग्लादेशी और रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. वहीं,अब राजधानी दिल्ली में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन में जुटी दिल्ली पुलिस ने बीते 29 दिसंबर को 15 बांग्लादेशियों को बांग्लादेश वापस भेज दिया.
जानकारी के अनुसार,बांग्लादेश भेजे गए 8 घुसपैठी एक ही परिवार से हैं. बताया जा रहा है कि वापस भेजे गए बांग्लादेशियों में जहांगीर, उसकी बीवी और उनके 6 बच्चों के अलावा मोहम्मद उमर फारुख, रियाज़ मियां समेत 5 महिलाएं शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के थाना वसंत कुंज द्वारा घर-घर तलाशी अभियान के दौरान इन अवैध घुसपैठियों की पहचान की गई थी. बता दें कि पकड़े जाने पर जहांगीर ने बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार लिया था. वहीं, इन सभी को क्षेत्रीय विदेश रजिस्ट्रेशन कार्यालय से सम्पर्क कर वापस बांग्लादेश भेजा गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि उपराज्यपाल कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने का हाल ही में आदेश दिया था. इसके तहत एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी, जो दो महीने तक चलेगा. इस अभियान में अवैध रूप से दिल्ली में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.