उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेला के दौरान संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे संगम नोज पहुंचे, जहां मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मचने से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी। मुख्यमंत्री ने इस घटना का जायजा लिया और घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बता दें कि सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से भी संवाद किया और उनकी सुरक्षा और सुविधा को लेकर उनकी राय ली। वह बैरिकेडिंग के पास गए और श्रद्धालुओं से बात की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त किया और महाकुंभ में किए गए इंतजामों की सराहना की। श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘गंगा मइया की जय’ जैसे जयकारों के साथ सीएम योगी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ के दौरान कुछ श्रद्धालु घायल हो गए थे, जिनकी चिकित्सा सहायता तुरंत प्रदान की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की थी और बताया कि प्रशासन पूरी तरह से इस मुद्दे पर सतर्क है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन की कोशिश है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि कुंभ मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और व्यवस्थाएं सर्वोपरि हैं। इस दौरान सीएम योगी के गले में भावुकता झलकती हुई नजर आई, क्योंकि वह घटनास्थल पर पहुंचे थे और वहां के हालात को देखकर दुखी थे।
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में लागू की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि हर श्रद्धालु की सुरक्षा और संतुष्टि सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा, प्रशासन को निर्देश दिए गए कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं और भी बेहतर की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।