सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर होने वाले मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध लगातार जारी है। एक के बाद एक राष्ट्रवादी और हिंदुत्ववादी संगठन और लोग इस आक्रांता के महिममंडन पर स्थायी रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार (21 मार्च) को राष्ट्र धारक दल के नेताओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी सौंपा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह की अगुवाई में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर रोक लगाने की मांग की। करन सिंह ने कहा कि इस्लामिक नियमों के अनुसार, पक्की कब्रों और मजारों का होना हराम है, इसलिये इस मेले पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है।
सूर्य मंदिर की सुरक्षा की मांग
साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने न्यायिक अधिकारियों की निगरानी में दरगाह का सर्वे कराने की भी मांग की। इस सर्वे के बाद सूर्य मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी की गई। प्रदर्शन के दौरान सात सूत्री मांगों का भी उल्लेख किया गया।
ज्ञापन का प्रस्तुतिकरण
प्रदर्शन के बाद, राष्ट्र धारक दल के नेताओं ने डीएम के प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र मोहन तिवारी, रमण कुमार शुक्ला, राजकमल मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।