महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने BNS की धारा 353(1)(b), 353(2) और 356(2) के तहत FIR दर्ज किया है. शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
इससे पहले एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ को लेकर शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. सुबह 4 बजे पुलिस ने राहुल कनाल को हिरासत में भी ले लिया. भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत राहुल कनाल समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि कुणाल कामरा एक जाने-माने वामपंथी विचारधारा का व्यक्ति है, जो अपने एक पक्षीय कॉमेडी की वजह से अक्सर विवाद में चर्चा का विषय बना रहता है। कामरा के कई वीडियो ना सिर्फ हिन्दू विरोधी, बल्कि देश का भी विरोध या मजाक बनाने वाले पाए गए हैं। साथ ही इसके श्रोता\समर्थक भी वैसी ही मानसिकता के लोग है जो कहीँ ना कहीं राष्ट्र या सनातन धर्म से नफरत करते हैं।
मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे- मुरजी पटेल
मुरजी पटेल ने कहा, "हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे."
उन्होंने कहा, "अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे. हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें."
मिलिंद देवड़ा भी कुणाल पर भड़के
वहीं शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, "एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं."
कामरा ने एकनाथ शिंदे पर क्या कहा?
बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने शो में एक बॉलीवुड गीत की पैरोडी गाई थी. इसी दौरान उन्होंने जो टिप्पणी की, वो शिवसेना के नेताओं को नागवार गुजरी. कामरा ने कुछ दिन पहले अपने औपचारिक यूट्यूब चैनल से महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर वीडियो डाला था. इसमें कुणाल कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक हिंदी गाने 'भोली सी सूरत...' की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया था.
भद्दा मजाक बनाते हुए गाया, 'थाणे की रिक्शा... चेहरे'
पर दाढ़ी... आंखों पे चश्मा, हाय! ठाणे की रिक्शा... चेहरे पर दाढ़ी... आंखों पे चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए, मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा... चेहरे पर दाढ़ी... आंखों पे चश्मा हाय मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहां क्या जाए? जिस थाली में खाए उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोद में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे! ठाणे की रिक्शा... चेहरे पर दाढ़ी... आंखों पे चश्मा हाय!"
इसके बाद कामरा ने कहा, "ये उनकी राजनीति है. वे पारिवारिक कलह को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने किसी के पिता को चुरा लिया. इसका क्या जवाब होगा? क्या मैं कल तेंदुलकर के बेटे से मिलूं, भाई, चलो डिनर करते हैं. मैं तेंदुलकर की प्रशंसा करता हूं और उनसे कहता हूं, भाई, आज से वे मेरे पिता हैं."