सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अब बहराइच पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया 50 हजार के इनामी अपराधी पन्ना यादव को

VikasDubeyEncounter के बाद UP पुलिस की बंदूकों ने उगलनी शुरू की आग..

Rahul Pandey
  • Jul 10 2020 10:58AM

उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने जिस प्रकार से पुलिस को हल्के में लेना शुरू कर दिया था अब उसकी जड़ पर योगी शासन के स्पष्ट निर्देशों के बाद पुलिस ने वह वार करना शुरू कर दिया जिससे  अपराधियों की  जड़े उखड़ गई है और  उन्हें पनाह के लिए उत्तर प्रदेश का कोई भी कोना सुरक्षित नहीं लग रहा है। जिस प्रकार से   उत्तर प्रदेश में अपराध करने वालों का एनकाउंटर फरीदाबाद और उज्जैन की गिरफ्तारी के बाद भी हुआ उसके बाद यह साफ-साफ संदेश उत्तर प्रदेश पुलिस ने दे दिया है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का अपराध करना सीधे-सीधे अपने जीवन को खतरे में डालने के जैसा होगा।

 उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से अब आ रही है खबर के अनुसार कुख्यात 50000 का इनामी अपराधी पन्ना यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वर्तमान समय में जिला बहराइच पुलिस की कमान योग्य अनुभवी पुलिस अधीक्षकों में गिने जाने वाले डॉ विपिन मिश्रा के हाथों में है जिनके नेतृत्व में वहां पर सख्ती से सीमा पर तस्करी के साथ-साथ गौ हत्या जैसे अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण व कठोर कार्यवाही की गई है। इसी के साथ-साथ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिला बहराइच को   अमन वा चयन की राह पर लाने का भी श्रेय पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन मिश्रा को निश्चित रूप से जाता है और इस तथ्य को वहां की जनता स्वीकार भी करती है ।

 इसी क्रम में एक बहुत बड़े घटनाक्रम में बहराइच में अपराधी पन्ना लाल यादव ढेर हो गया है। बहराइच पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार अवगत कराना है कि ₹50000 का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, बीती रात बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे वास्ते उपचार PHC से  जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी,लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत थे। यह पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था एवं गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

उक्त अपराधी गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर भी था जिसकी हिस्ट्री सीट संख्या 53A है तथा उसके विरुद्ध निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत हैं :-
1-अपराध संख्या 126/ 92 धारा 376 IPC थाना गुलरिया
2- अपराध संख्या 159/ 98 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गुलरिहा
3- अपराध संख्या 186/ 98 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी थाना गुलरिया
4- अपराध संख्या 28/ 99 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना पनियरा जनपद महाराजगंज
5- अपराध संख्या 342/98 धारा 394 412 आईपीसी थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज 6- अपराध संख्या 216/ 99 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर 7- अपराध संख्या 294/ 98 धारा 304/ 411 आईपीसी थाना कैंपियरगंज 
8- अपराध संख्या 37/02  धारा110 सीआरपीसी थाना गुलरिया 
9- अपराध संख्या 340 /05 धारा 307 आईपीसी एवं 25 आर्म्स एक्ट थाना जैदपुर बाराबंकी 
10- अपराध संख्या 213/5 धारा 394 307 308 120b 411 आईपीसी थाना मावली जनपद बाराबंकी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार