कैप्टन अमरिंदर ले सकते हैं बीजेपी में ऐंट्री
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में ऐंट्री लेने की आशंका जतायी जा रही है। इसी मंशे से आज शाम वह दिल्ली की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां उन्हें बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात होगी। इस खबर के बाद कांग्रेस में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू से हुई सियासी कलह के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी गई थी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में ऐंट्री लेने की आशंका जतायी जा रही है। इसी मंशे से आज शाम वह दिल्ली की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां उन्हें बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात होगी। इस खबर के बाद कांग्रेस में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू से हुई सियासी कलह के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी गई थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह जब अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे थे, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया था। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि उनके इतने लंबे राजनीतिक कैरियर में कई दोस्त बने हैं। हालांकि, भाजपा को लेकर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बोला था, लेकिन पार्टी में शामिल होने से इंकार भी नहीं किया था। कैप्टन अपने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कई बार अमित शाह से मुलाकात किये हैं। आज कैप्टन की मुलाकात अमित शाह से होनी है, इसलिए बीजेपी में जाने की कयास लगाई जा रही है।
यह पहला मौका नहीं है कि कैप्टन बीजेपी में जाने का मन बना रहे हैं, 2017 में भी कैप्टन को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आलाकमान से ठन गयी थी, जिसके बाद कैप्टन ने कांग्रेस को पहला जाट महासभा बनाकर चुनौती दी थी। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कैप्टन बीजेपी का सीधे दामन थामेंगे? या पहले की तरह जाट महासभा जैसा संगठन बनाकर अपनी ताकत अजमायेंगे? पंजाब की राजनीतिक में अगर कैप्टन सीधे या संगठन बनाकर बीजेपी का साथ देतें हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प