इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
आज ग्राम बिजनौर तहसील सरोजनी नगर में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के चलाये जा रहे अभियान के में तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने उक्त ग्राम बिजनौर में 14 सरकारी भूखंडों से लगभग 1.5000 हे० भूमि जिसका बाजार मूल्य 10 करोड़ 50 लाख है पर बुल्डोजर चलाकर निर्मित अस्थाई नीव, दीवार आदि रिहाइसी संरचनाओं को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को खाली कराया।
उक्त कार्यवाही जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गई। उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर डाo सचिन वर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया। कार्यवाही में सहयोग हेतू क्षेत्रीय लेखपाल आदेश शुक्ला व लेखपाल मृदुल मिश्रा, सन्दीप यादव व अनूप गुप्ता एवं मयंक विश्वकर्मा लालता प्रसाद आदि सहयोगी उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया उक्त प्लाटिंग आसिफ उर्फ शिवली द्वारा की गई है लोगों के बैनामे से ज्ञात हुआ कि उसने निजी गाटा संख्या 961 से रजिस्ट्री करके बगल में स्थित उपरोक्त वर्णित सरकारी भूमि क्षेत्रफल एक लाख एकसठ हजार चार सौ वर्गफिट में सरकारी भूमि में अपनी टाउनशिप बसा दी है जांच मैं यह भी पाया गया उक्त टाउनशिप की लखनऊ विकास प्राधिकिकरण अथवा अन्य सक्षम संस्था द्वारा विधि के अन्तर्गत मानचित्र को स्वीकृत भी नहीं कराया गया।
इस प्रकार विधि की अवहेलना करते हुए सरकारी भूमि को भारी क्षति पहुंचाई गयी तथा जीवन भर की गाढ़ी कमाई एकत्र कर अपने आशियाने का सपना संजोने वाले अबोध नागरिकों के साथ धोखाधड़ी भी की गई। सरकारी भूमि को क्षति पहुंचने के विरुद्ध शीघ्र ही थाना बिजनौर में अपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए गए|