सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव, भारतीय टीम को मिला नया बैटिंग कोच, जानें किसने संभाली जिम्मेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव किया गया है।

Rashmi Singh
  • Jan 16 2025 5:33PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 दिवसीय टी20 सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदालव हुए है। इसी बीच भारत को नया बैटिंग कोच मिला है। दरअसल, सितांशु कोटक को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। सितांशु इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही अपनी इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि कोटक को टीम में बैटिंग कोच के रूप में शामिल किया गया है। यह बदलाव भारतीय टीम के लिए नई उम्मीदों और दिशा की ओर इशारा करता है। 

सितांशु कोटक का कोचिंग करियर

सितांशु कोटक ने 2023 में भारतीय टीम में हेड कोच के तौर पर भी जिम्मेदारी निभाई थी। जब राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर नहीं गए थे, तब सितांशु को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। अब उन्हें बैटिंग कोच की भूमिका सौंपी गई है। कोचिंग के अलावा, सितांशु भारतीय टीम के साथ 2022 में दो दौरे पर भी गए थे और 2019 से भारत-ए टीम के साथ जुड़े रहे हैं।

सितांशु का क्रिकेट करियर

सितांशु कोटक का क्रिकेट करियर भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 मैच खेले हैं, जिसमें 41.76 के एवरेज से 8061 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 70 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने 89 मैचों में 42.23 के एवरेज से 3083 रन बनाए और 54 विकेट भी लिए हैं।

टीम में स्पेशल बैटिंग कोच की कमी

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में पहले कोई स्पेशल बैटिंग कोच नहीं था। वर्तमान में टीम के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट, तथा फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं। अब सितांशु कोटक की एंट्री से बैटिंग कोच की कमी पूरी हो गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार