भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला कल यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच गाबा के मैदान पर खेला जाना है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पर्थ टेस्ट में 295 शानदार रनों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। इसके साथ ही दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आइए जानते है की कल होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग-11 में फेरबदल!
गाबा टेस्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इसके साथ ही भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी सभी की नजर होंगी। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। बल्लेबाजी में फेरबदल की संभावना नहीं है, लेकिन गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिलेंगे। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, एडिलेड टेस्ट में हर्षित काफी महंगे साबित हुए थे। हर्षित ने 16 ओवर में 5.40 की इकोनॉमी रेट से 86 रन दिए। वहीं उनके जगह आकाश दीप खेल सकते है। जब कि, अश्विन के जगह वॉशिंगटन सुंदर खेलते हुए नजर आ सकते है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/रविचंद्रन अश्विन/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड।