सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar Assembly: ‘तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया..’, सदन में तेजस्वी यादव के साथ बहस के दौरान बोले मुख्यमंत्री नीतीश

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...यहां पहले शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था लेकिन अब रात के 11 बजे तक चाहे लड़का हो या लड़की हो या महिला हो सब निकलते हैं.

Geeta
  • Mar 4 2025 6:08PM
बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "पहले समाज में बहुत विवाद होता था, हिंदू-मुस्लिम के बीच बहुत लड़ाई होती थी, पढ़ाई, बिजली की स्थिति बहुत खराब थी. पहले इलाज का इंतजाम नहीं था....जब हम लोग आए हमने इन सब पर काम किया. अब राज्य में डर एवं भय का वातावरण नहीं है."

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...यहां पहले शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था लेकिन अब रात के 11 बजे तक चाहे लड़का हो या लड़की हो या महिला हो सब निकलते हैं. हमने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पूरा काम किया. हमने लड़के और लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू किया."

 

सदन में आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव के साथ बहस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे (तेजस्वी यादव) पिता को मैंने ही बनाया है। तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया..."

 

सदन में आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने कहा,"लोकतंत्र में ये मौजूदा सरकार लगातार संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है। ये बात किसी से छुपा नहीं है...इस बार राज्यपाल का अभिभाषण बहुत ही कंफ्यूजड रहा। 2015 से 2025 तक बिहार में 5-5 राज्यपाल बने हैं, 2020-2025 तक तीन बार सरकार बदली है...अब तक सभी राज्यपाल का अभिभाषण एक जैसा था..अब राज्यपाल 2005 या 2010 या वह हमारा 2015 में जो हमारी उपलब्धियां वो अभिभाषण में पढ़ रहे थे या 2017 या 2024 का अभिभाषण पढ़ रहे थे। इस बार के अभिभाषण में हमारे भी उपलब्धियों को पढ़ा गया तो इस बार का अभिभाषण बड़ा ही कंफ्यूजड रहा। बजट अलग था लेकिन इस बार के अभिभाषण में हमारी कई उपलब्धियों को गिनवाया गया। तो सब कंफ्यूजड हैं..'

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार