दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर चल रही वोटिंग शाम 6 बजे तक रहेगी। इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया।
मुस्तफाबाद, सीलमपुर, संगम विहार में सबसे ज्यादा वोटिंग
दिल्ली में सुबह 1 बजे तक हुई वोटिंग की जानकारी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि मुबारकपुर, मुस्तफाबाद, संगम विहार और सीलमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हो रही है।