दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को बाबरपुर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। गोपाल राय ने यमुना विहार ,नूर-ए- इलाही ,सुभाष मोहल्ला ,मोहनपुरी और नार्थ घोंडा के काली रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है , बाबरपुर में लगभग 900 से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा चूका है। शेष बचे रोड के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नूर-ए- इलाही रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर को जल्द शिफ्ट किया जाएगा साथ ही लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यमुना विहार बस डिपो से निजामुद्दीन तक की बस सेवा शुरू की गई है।
गोपाल राय ने कहा कि, हमारी सरकार बनने के बाद यहाँ अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में चौतरफा विकास हुआ है। हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली की गारंटी दी है। दिल्ली इकलौता राज्य है जहां 24 घंटे बिजली आती है और लगभग 22 लाख लोगों का बिजली का बिल जीरो भी आता है। लोगों को फ्री पानी मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
गोपाल राय ने कहा कि, यातायात को सुगम बनाने के लिए नूर-ए- इलाही रोड के कोने पर स्थित ट्रांसफार्मर को जल्द शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बीएसईएस को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही इसके लिए पैसा भी दे दिया गया है। यहाँ के पानी की समस्या की भी जल्द निदान किया जाएगा। यहाँ नूर-ए- इलाही के पास कूड़ाघर हुआ करता था जिसे हटाकर यहाँ पर उसी जगह मोहल्ला क्लिनिक खोला गया है तथा कूड़े के निस्तारण के लिए यहाँ कॉम्पेक्टर लगवाया गया है जिससे आस पास के कूड़े को निस्तारण किया जा सके।
गोपाल राय ने बताया कि, यमुना विहार बस डिपो से निजामुद्दीन तक की बस सेवा शुरू की गई है। डिपो को धीरे धीरे बंद किया जा रहा था ,हमने लड़ाई लड़ के इस डिपो को चालू करवाया। अब इस डिपो से निजामुद्दीन तक की बस सेवा शुरू है , लोग सुबह से शाम तक यहाँ से निजामुद्दीन तक की बस सेवा का लाभ ले रहे हैं। (PR)