ईसाई धर्मांतरण के विरोध में अब आदिवासियों को जागरूक करने महाभियान चल रहा है। भोले भले आदिवासियों को प्रलोभन देकर मिशनरी एजेंट द्वारा ईसाई बनाने का मामला सामने आता रहता है लेकिन अब इसको लेकर आदिवासी समुदाय सजग हो रहा है। वहीँ एक जागरूकता की एक खबर जशपुर से सामने आई है। खबर के मुताबिक जशपुर जिले में लगातार बढ़ रही धर्मांतरण की घटनाओं के बाद अब आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाला जनजातीय सुरक्षा मंच ने मोर्चा खोल दिया है और इसके साथ ही वह समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने बगीचा थाना क्षेत्र का पसिया गांव पहुंच कर धर्मांतरण का विरोध करने वाले जनजातीय सुरक्षा मंच के सदस्यों को शॉल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वनवासियों की प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए इसी तरह गांव गांव में आदिवासी समुदाय के युवाओं की टीम तैनात की जाऐगी।
उल्लेखनीय है कि गणेश राम भगत नक्सलवाद भ्रष्टाचार और धर्मांतरण के विरुद्ध प्रारम्भ से ही मुखर रहे हैं और लगातार संघर्ष करते रहें हैं। भगत ने कहा कि धर्मांतरण करने वाली ईसाई मिशनरियों के लोग विदेशी धन से प्रलोभन देकर इस घृणित कार्य को अंजाम देने लगे हैं। जशपुर जिले में पत्थलगांव, जशपुर और बगीचा में चंगाइ सभा की आड़ में धर्मांतरण करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने जांच कर अपराधिक मामले दर्ज किऐ हैं।
उन्होंने आगे कहा इससे जशपुर जिले में अशांति फैलाने की कुचेष्टा का सहज पता चलता है। पसिया गांव में शंकराचार्य स्वामी का आश्रम है। यंहा इस घृणित काम से पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समय रहते इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाने से अप्रिय स्थिति को रोक पाना मुश्किल हो सकता है।सभा को सम्बोधित करते हुए श्री गणेश राम भगत ने कहा कि बचपन से पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का सानिध्य मुझे मिला जिसका परिणाम है कि आज भी मैं सनातन धर्म की रक्षा के कार्य मे जी जान से लगा हूँ और उनके आशीर्वाद से जीवन भर धर्म की रक्षा के कार्य मे लगा रहूँगा।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि 1905 से जिले के सुदूर गांवों में धर्मान्तरण का कार्य मिशनरियों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन अब उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वे अब हमारे तीर्थों के आसपास भी पहुँच चुके हैं ।धर्मान्तरण की इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आसपास के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई पहल नही करने पर उन्होंने जमकर लताड़ा और कहा कि जो धर्म की रक्षा के समय मौन होकर चुपचाप देख रहे हैं चुनाव के समय जनता उन्हें जरूर मजा चखायेगी ।