जय शाह आज यानी 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे। दरअसल, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने 2020 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था और वो दो-दो साल के 2 कार्यकाल पूरे कर चुके है। वो तीसरे कार्यकाल के लिए भी मान्य थे, लेकिन उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना नाम देने से पहले ही मना कर दिया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया है। तो अब जय शाह 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे।
बता दें कि, 27 अगस्त, 2024 को जय शाह को ICC का नया चेयरमैन चुना गया। वह निर्विरोध ICC चेयरमैन बने।अभी तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्यरत थे। गौरतलब है कि आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के लिए जय शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा. उन्हें 2019 में बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, जय शाह के बाद बोर्ड में सचिव पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इस बारे में अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह
जय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन चुने गए है। उन्होंने कम उम्र में ही कई उपलब्धियां हासिल किया है। अब वो वैश्विक क्रिकेट के संचालन की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार है। हालांकि, वह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले पहले नहीं बल्कि 5वें भारतीय है। ऐसे में आईए जानते है कि उनसे पहले कौन भारतीय यह पद संभाल चुके है।
1. जगमोहन डालमिया
बता दें कि, जगमोहन डालमिया पहले भारतीय थे, जिन्हें ICC चेयरमैन पद के लिए चुना गया था। उन्होंने साल 1997 से 2000 तक ICC चैयरमैन का पद संभाला था।
2. शरद पवार
वहीं दूसरी बार शरद पवार को ICC चेयरमैन पद के लिए चुना गया था। उन्होंने साल 2010 से 2012 तक इस पद को संभाला था। आईसीसी में पद संभालने से पहले वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे। 2005 से 2008 तक शरद पवार बीसीसीआई के अध्यक्ष थे।
3. एन श्रीनिवासन
चेन्नई सुपर किंग्स के सह मालिक और बिजनेसमैन एन श्रीनिवासन को तीसरे भारतीय थे, जिन्हें ICC चेयरमैन के लिए चुना गया था। उन्होंने 2014 से 2015 तक पद को संभाला था। बता दें कि, एन श्रीनिवासन के प्रेजीडेंट बनने के बाद ही आईसीसी के इस पद का नाम बदलकर 'चेयरमैन' कर दिया गया था।
4. शशांक मनोहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, BCCI के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को भी ICC चेयरमैन के लिए चुना गया था। उनका कार्यकाल 2015 से 2020 तक चला था।
ग्रेग बार्कले को करेंगे रिप्लेस
जय शाह मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. ग्रेग बार्कले ने इस बार चेयरमैन पद के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आपको बता दें कि आईसीसी ने 2016 में अध्यक्ष पद खत्म कर दिया था। जहीर अब्बास आईसीसी के आखिरी अध्यक्ष थे। तब से चेयरमैन का पद चला आ रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2014 में पहली बार चेयरमैन नियुक्त किया, जब एन श्रीनिवासन को ये जिम्मेदारी मिली। जय शाह आईसीसी तक पहुंचने वाले पहले नहीं बल्कि पांचवें भारतीय हैं. इससे पहले कुल चार और भारतीय आईसीसी पहुंच चुके हैं। भारत की ओर से आईसीसी पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी जगमोहन डालमिया थे। वह 1997 से 2000 के बीच आईसीसी के अध्यक्ष रहे। इसके बाद भारतीय राजनेता शरद पवार आईसीसी पहुंचे। शरद पवार 2010 से 2012 तक आईसीसी अध्यक्ष रहे। आईसीसी में पहुंचने से पहले वह 2005 से 2008 के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे।तब उद्योगपति एन श्रीनिवासन आईसीसी तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बने थे। उन्होंने 2014 से 2015 के बीच आईसीसी चेयरमैन की भूमिका निभाई. एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के सह-मालिक भी हैं। इसके बाद शशांक मनोहर आईसीसी में जाने वाले चौथे भारतीय बने। उन्होंने 2015 से 2020 तक ICC चेयरमैन के रूप में कार्य किया। अब जय शाह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।