सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Kuldeep Singh : पाकिस्तानी जेल से 29 साल बाद वतन लौटे कुलदीप....आखिर क्या हुआ था कुलदीप के साथ?

कठुआ जिला की बिलावर तहसील के गांव चिंजी मकवालनिवासी 53 वर्षीय कुलदीप 1992 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें पकड़कर जासूसी के आरोप में बंद कर लिया गया। कुलदीप सिंह के गलती से सीमा पार चले जाने पर पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें 25 साल की सजा सुनाई थी।

Shanti Kumari
  • Dec 22 2021 5:55PM

पाकिस्तान का स्वभाव तो पूरी दुनिया जानती है। खास कर भारत के प्रति पाकिस्तान ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ता जिसमें भारत को तकलीफ या नुकसान पहुंचे। एक खबर जो भारतीय होने के नाते आपको खुश भी करेगी और गम के सागर में सराबोर भी कर देगी। भारतीय मूल का युवक जिसका नाम कुलदीप बताया जा रहा है , पाकिस्तान के जेल में 29 साल बिताने के बाद अब अपने वतन वापस लौटा है। इस खबर को सुनते ही कुलदीप के घर में खुशियों की बौछार आ गई। जेल में रहने के दौरान कुलदीप ने पाकिस्तानियो प्रताड़ना झेली और अंततः अब वह अपने वतन को वापसी कर चुका है।

ये है पूरी कहानी :-
दरअसल, कठुआ जिला की बिलावर तहसील के गांव चिंजी मकवालनिवासी 53 वर्षीय कुलदीप 1992 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें पकड़कर जासूसी के आरोप में बंद कर लिया गया।  कुलदीप सिंह के गलती से सीमा पार चले जाने पर पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें 25 साल की सजा सुनाई थी। उसके पहले तीन साल तक प्रताड़ना का दौर चला और पूछताछ के नाम पर टार्चर किया गया।

सजा पूरी होने के बाद भी वतन लौटाने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में पाकिस्‍तान ने एक साल लगा दिए। इसी वर्ष पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने उनकी रिहाई के लिए गत 17 जनवरी को हस्ताक्षर किए थे, जिसकी एक साल की अवधि 16 मार्च 2022 में पूरी होनी थी। उससे पहले रिहाई हो गई।  बता दें उस समय कुलदीप की उम्र 24 वर्ष और उर्मिला की महज 21 वर्ष थी। तब उनका बेटा सिर्फ तीन माह का था। अब वह 29 वर्ष का हो गया है।

आपको बता दें कुलदीप को अपने बेटे अमित के साथ लेने अमृतसर पहुंची उनकी साली रुकमणी के चेहरे पर खुशी देखते ही बनी। रुकमणी ने वहीं से अपनी बड़ी बहन उर्मिला को फोन कर उसके सुहाग के सकुशल लौटने की जानकारी दी। इधर, उर्मिला इतनी खुश हुई कि उसने दुल्हन जैसे कपड़े पहन लिए और दरवाजे पर नजर गढ़ा दी। हालांकि अभी कुलदीप की घर वापसी कब होगी, यह स्वजन को भी मालूम नहीं है, लेकिन उनके दिल में अब सुकून है।

उर्मिला की ख़ुशी चरम सीमा पर है :-

वही, कुलदीप के घर पहुंचने से पूर्व ही उनके घर पर अभी से उत्सव जैसा माहौल है। 50 वर्षीय उर्मिला की खुशी का आलम यह है कि वह दुल्हन की तरह संजने की तैयारी कर रही है। उर्मिला का कहना है कि उन्हें विश्वास था की उनके पति एक दिन जरुर आएँगे और आज उनकी मुराद पूरी हो गई। 

हालाँकि कुलदीप की रिहाई चार साल पहले ही होनी थी लेकिन पाकिस्तानियो ने पूरी औपचारिकता निभाने में इतना वक्त लगा दिया

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार