सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ जिलाधिकारी ने जीजीआईसी में किया स्टेम इनोवेशन एंड लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा अहम भूमिका निभाती है | बेहतर भविष्य के लिए हमें पाठ्यक्रम में एसटीईएम को शामिल करने की जरूरत है |

Rajat Mishra
  • Dec 17 2024 11:35PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
विकास नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर
कॉलेज (जीजीआईसी) में शिक्षा विभाग के तत्वावधान तथा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने स्टेम(साइंस, टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग मेथ्स) इनोवेशन एंड लर्निंग सेंटर (एसआईएलसी) का उद्घाटन किया। 
 
सेंटर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एसआईएलसी अहम भूमिका निभाएगा |आज के दौर में विज्ञान, गणित तकनीकी की उपयोगिता बहुत है | हर क्षेत्र में इनकी जरूरत है | इंजीनियरिंग में यह सभी शामिल हैं | स्टेम , जिसमें साइंस, टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग मेथ्स सभी विधाएं हैं | इनके लगातार उपयोग से तर्क क्षमता और सोचने समझने की शक्ति में वृद्धि होगी | विद्यार्थियों को जब शुरू से ही इसकी जानकारी जाएगी तो आगे चलकर इसको लेकर उन्हें दिक्कतें नहीं आएँगी और भविष्य में उन्हें क्या करना है इसके प्रति उनकी सोच स्पष्ट होगी |
 
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा अहम भूमिका निभाती है | बेहतर भविष्य के लिए हमें पाठ्यक्रम में एसटीईएम को शामिल करने की जरूरत है | ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट एवं निदेशक एचसीएल फाउंडेशन , डॉ. निधी पुढ़ीर ने कहा कि एसआईएलसी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को 21वीं सदी के आधुनिक तकनीकियों का प्रशिक्षण देना तथा शिक्षकों की तकनीकी-शिक्षाशास्त्र पद्धतियों का उपयोग करने की क्षमता में सुधार करना है ।
 
क्षेत्रीय निदेशक, उत्तर भारत, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट मनीषा ने बताया कि यह अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट की एक पहल है जो कि साल 2023 से जनपद के 10 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है, जिससे कुल 4024 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें 1384 छात्र एवं 2820 छात्राएं हैं | इसके साथ ही 69 शिक्षक भी इससे लाभ ले रहे हैं | इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या डा. अमिता सिंह, कालेज के शिक्षक, कमर्चारी व बड़ी संख्या पर विद्यार्थी मौजूद रहे |

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार