सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारतीय सेना की सुरक्षा क्षमता से जुड़ी नई ताकत, ACADA सिस्टम से मिलेगी रासायनिक हमलों का पता लगाने में मदद

भारतीय सेना ने CBRN रक्षा उपकरण की खरीदारी के लिए किया समझौता, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा।

Ravi Rohan
  • Feb 26 2025 2:11PM

भारतीय सेना ने कल यानी 25 फरवरी को 223 स्वचालित रासायनिक एजेंट डिटेक्शन और अलार्म (ACADA) सिस्टम की खरीद के लिए एम/एस एलएंडटी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया। इस समझौते की कुल लागत ₹80.43 करोड़ है और यह खरीदारी 'बाय इंडियन' (IDDM) श्रेणी के तहत की गई है। इस कदम से भारत सरकार के 'आत्मनिर्भरता' अभियान को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि इस उपकरण के 80% से अधिक घटक और उप-सिस्टम स्थानीय रूप से उत्पादित किए जाएंगे।

ACADA सिस्टम का स्वदेशी विकास

ACADA सिस्टम को DRDO के रक्षा अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (DRDE), ग्वालियर द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह सिस्टम भारत के स्वदेशीकरण प्रयासों के तहत CBRN (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु) क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होता है।

ACADA का कार्यप्रणाली और महत्व

ACADA प्रणाली का मुख्य कार्य रासायनिक युद्ध एजेंट (CWA) और औद्योगिक रासायनिक पदार्थ (TICs) का पता लगाना है। यह सिस्टम पर्यावरण से हवा का नमूना लेकर इन जहरीले तत्वों का लगातार और एक साथ मॉनिटरिंग करता है। यह आयन मोबिलिटी स्पेक्ट्रोमेट्री (IMS) सिद्धांत पर कार्य करता है और इसमें दो अत्यंत संवेदनशील IMS कोशिकाएं होती हैं, जो हानिकारक और विषैले पदार्थों का निरंतर पता लगाती हैं।

सेना की रक्षा क्षमता में वृद्धि

ACADA सिस्टम का फील्ड यूनिट्स में परिचालन भारतीय सेना की रक्षात्मक CBRN क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। यह प्रणाली न केवल युद्धक अभियानों में उपयोगी होगी, बल्कि शांति काल में औद्योगिक दुर्घटनाओं से संबंधित आपदा राहत कार्यों में भी मददगार साबित होगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार