केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को देश का आगामी बजट पेश करने जा रही हैं। इसमें कुछ खास घोषणा की उम्मीद की जा रही है। आम लोगों से लेकर कॉरपोरेट जगत तक को इस बजट का बेसब्री से इंतजार है। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतों का ऐलान कर सकती है। इनमें सबसे बड़ा तोहफा टैक्स छूट के रूप में मिलने की उम्मीद है।
11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट आज पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। गरीबों और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत की उम्मीद है।
क्या होगा बजट में ?
जानकारी के अनुसार, बजट में ग्रोथ बढ़ाने पर खास फोकस रहेगा। खपत बढ़ाने के लिए ठोस घोषणाएं होंगी। रेल, बंदरगाह और हवाईअड्डे पर पूंजीगत व्यय बढ़ सकता है। मध्यम वर्ग के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं। इनकम टैक्स में बड़े बदलाव की तैयारी है। स्टैंडर्ड डिडक्शन 75000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किये जाने की उम्मीद है। 20% और 30% स्लैब में बदलाव की गुंजाइश है। कॉरपोरेट टैक्स में सीधी राहत की संभावना कम है।
पेंशन पर क्या ऐलान हो सकता है?
बजट में पेंशन के मोर्चे पर बड़ा ऐलान हो सकता है. बजट में एनपीएस, ईपीएस और यूपीएस जैसी पेंशन योजनाओं को लेकर बड़े ऐलान संभव हैं। एनपीएस में रिटायरमेंट पर फंड का 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी में निवेश करने की बाध्यता खत्म हो सकती है।
रेलवे के लिए क्या होगा?
बजट में 100 अमृत भारत ट्रेनें और 10 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान संभव है. इसके अलावा नॉन एसी कोच की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कवच के विस्तार के लिए करीब 12 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जा सकते हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया जा सकता है।