भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हमला बोला. साक्षी महाराज ने बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर के दरबार मे बने भव्य कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि, आपसे कहना चाहता हूँ कि जब मैं महाकुंभ में जाता था, तो मुझे अपने कैंप से हाथ जोड़कर विदा करना पड़ता था.
साक्षी महाराज ने कहा कि, एक बार स्नान कर लिया, फिर भोजन करने को कहा जाता था, और फिर चलने का समय आ जाता था. इस बार 67 करोड़ लोगों ने इस आस्था के कुंभ में स्नान किया. यह संख्या इतनी बड़ी है कि पूरे अमीर अवारात अरब देशों की उतनी जनसंख्या नहीं है जितने हमारे लोग स्नान कर गए.
साक्षी महाराज ने कहा कि, अरब देशों की कुल जनसंख्या भी हमारी संख्या के सामने कुछ नहीं है. इतना ही नहीं, धरती पर कई ऐसे देश हैं, जिनकी जनसंख्या भी उतनी नहीं है, जितने हमारे देश में लोग स्नान करने आए थे. यहां हर व्यक्ति, चाहे वह अमीर हो या गरीब, दलित हो या सवर्ण, हर वर्ग के लोग एक ही घाट पर एक साथ स्नान कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि, वहां कोई अगड़ा नहीं था, कोई पिछड़ा नहीं था, कोई छोटा नहीं था, कोई बड़ा नहीं था. यह दिखाता है कि हमारे देश में कोई भेदभाव नहीं है. जहां अडानी स्नान कर रहे थे, वहां दलित भी स्नान कर रहे थे. यही हमारी एकता है, यही हमारी संस्कृति है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि अब विपक्षी नेताओं को 2027 का दर्द सता रहा है. यही है खड़गे का दर्द, यही ममता का दर्द, यही लालू का दर्द. ये लोग हमारी एकता और आस्था से परेशान हैं. योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि 40 करोड़ लोग इस महाकुंभ में शामिल होंगे, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. यह व्यवस्था जनता की आस्था और विश्वास को बनाए रखने के लिए थी.