सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Excise Policy Dispute: दिल्ली चुनाव से पहले अरविन्द केजरीवाल को HC से झटका... मुकदमे पर रोक लगाने से किया इनकार

आबकारी नीति घोटाला केस केजरीवाल की याचिका पर ईडी से जवाब तलब, 20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई।

Ravi Rohan
  • Nov 21 2024 6:51PM

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। वह कथित दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़ी अनियमितताओं के एक मामले में आरोपी हैं। 

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। यह मामला 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ी अनियमितताओं का है, जिसमें केजरीवाल आरोपी हैं।

आरोप पत्र पर उठाए गए सवाल

न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा, जिसमें कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

अभियोजन पर दी गई मंजूरी: तुषार मेहता

केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा कि जब यह कथित अपराध हुआ था, तब वह एक लोक सेवक थे और उनके अभियोजन के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं ली गई। हालांकि, ईडी के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि अभियोजन के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

HC ने स्थगन पर रोक लगाने से किया इनकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने सुनवाई की तारीख को जल्दी करने की मांग की, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। ईडी ने भी स्थगन आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी रहेगा मुकदमा

ईडी ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा था, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हालांकि, कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सीबीआई और ईडी का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति में बदलाव के दौरान अनियमितताएं हुईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। 

उपराज्यपाल की सिफारिश पर हुई जांच

 दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति लागू की थी, जिसे सितंबर 2022 में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते खत्म कर दिया गया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई को सिफारिश की थी, जिसके आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार