दिल्ली के बिजवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम पर हमला हुआ है। दरअसल, टीम बिजवासन इलाके में साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले की जांच करने गई थी। जानकारी की मानें तो, छापेमारी के दौरान आरोपियों ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया। जिसमें ईडी का एक अधिकारी घायल हो गया है। हालांकि, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
ईडी पर हुए इस हमले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले में अशोक शर्मा और उनके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान अशोक शर्मा और उनके भाई ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया। ईडी ने इस हमले को लेकर एफआईर दर्ज करा ली है। एफआईआर में कहा कि, जब उनके अधिकारी छापेमारी कर रहे थे तो उन पर हमला किया गया।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप फ्रॉड मामले की जांच के लिए दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी। यहां ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उधर, हमले के दौरान एक आरोपी भाग निकला। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपाय किए गए। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।