सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra CM: गृह मंत्री अमित शाह के साथ आज होगी महायुति की बैठक, महाराष्ट्र के नए CM के नाम से हटेगा सस्पेंस

आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति की होगी बैठक।

Rashmi Singh
  • Nov 28 2024 11:04AM

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम से आज सस्पेंस खत्म हो जाएगा। आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति की बैठक में यह सीएम फेस का फैसला हो जाएगा। दरअसल कल एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा कर दी थी कि, बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना उनका समर्थन करेगी। उन्होंने यह साफ कर दिया था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हर फैसला उन्हें मंजूर है। ऐसे में आज इस बैठक के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम सामने आ सकता है। 

जानकारी के अनुसार, आज की इस बैठक के लिए एकनाथ शिंदे आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह महायुति के नेताओं के साथ शाम 5.30 बजे बैठक करेंगे। 

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा ?

एकनाथ शिंदे ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। सीएम का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए।" 

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, "मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए।" उन्होंने कहा कि,  "आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई।  उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं। हमने आम जनता के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की। अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।"

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, "केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी। कल मैंने पीएम से भी बात की है मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी जो अंतिम निर्णय लेगा उस निर्णय की तामिल हो जाएगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री  पद के बारे में निर्णय लेंगे और बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा पूरा समर्थन होगा।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार