उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के बिजली चोर सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, बीते गुरुवार को बिजली चोरी के मामले में उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया.अब बिजली विभाग ने बर्क खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है.
जानकारी के लिए बता दें कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया. बता दें कि सपा सांसद के आवास पर बिजली भी काट दी गई है. बिजली विभाग की तरफ से पैसे की रिकवरी के लिए सांसद बर्क को नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पैसा नहीं जमा करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी.
वहीं, इससे पहले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में उकसाने के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद बिजली विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के घर जाकर उनके दोनों पुराने मीटर को उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगाए. पुराने दोनों मीटर को सील करते हुए जांच के लिए लैब भेजा गया था.
सांसद के घर में बिजली उपकरणों को देखते हुए डिविजन ऑफिस में 1 करोड़ 91 लाख का असेसमेंट बनाया गया है. जिसके बाद उन्हें वसूली का नोटिस दिया जाएगा. बिजली विभाग के अनुसार, जब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं होगी तब तक सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास का बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ेगा.
इस मामले में अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पुराने मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में मीटर बायपास करके बिजली चोरी की गई, जिसे लेकर कल यानी गुरुवार को बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ दोबारा सपा सांसद के घर पर पहुंची और यहां उनके दोनों स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के बाद उनके घर में लगे बिजली उपकरणों को चेक किया गया.