राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में करीब 50 लोगों को झुलस गए है। जब कि, 5 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौके पर जाकर हादसे के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी। अभ भी तक 4 से 5 लोगों की मृत्यु हुई है। लगभग 35 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। इस विषय की विस्तृत जांच होगी।"
बता दें कि, इस हादसे को लेकर खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल शर्मा ने बात की है। उन्होंने हादसे को लेकर मुख्यमंत्री से सभी जानकारी ली है।
वहीं राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने हादसे के बारे में कहा कि, "यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी को इस बात का दुख है कि घटना में 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 39 लोग SMS अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री खुद वहां जाकर आए हैं और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आए है। चिकित्सा मंत्री भी वहां पर हैं। हमें घटनास्थल पर भेजा गया है। हम यहां का जायजा ले रहे हैं।"
जब कि, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने हादसे को लेकर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि, "टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं, हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।"
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे यह हादसा हुआ। 20-22 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ढाई घंटे बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। हालात ऐसे थे कि कई वाहन इसकी चपेट में आ गए, क्योंकि दोनों ही वाहनों में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था।