त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख आज यानी 3 फरवरी है। उम्मीदवार आज तक जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए अपना नामांकन फार्म भर सकते हैं।
इतने बजे तक होगा नामांकन
नामांकन प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थी निर्धारित समय में नामांकन फार्म भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैलट पेपर से होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलट पेपर से संपन्न होंगे, जो कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सहज बनाएगा। यह चुनाव प्रणाली उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए अधिक सरल होगी।
चुनाव में इन पदों के लिए होगा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के लिए मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा।