आदेश गुप्ता ने संभाला दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का पदभार,बीजेपी के कई बड़े नेता रहे मौजूद
मनोज तिवारी की जगह दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष बने आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली पार्टी ऑफिस में पदभार संभाला
दिल्ली बीजेपी की कुर्सी मिलने के बाद आज आदेश कुमार गुप्ता ने दोपहर में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष का पदभार दिल्ली बीजेपी के पार्टी ऑफिस में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में संभाला। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गौरव का क्षण है। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए। विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सभी नेताओं की सलाह से और सभी के सहयोग से संग़ठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। कोरोना संकट में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, नेता और सांसद लोगों की सेवा का कार्य कर रहे हैं। 26 हजार कार्यकर्ता 1 करोड़ से ज्यादा लोगों तक भोजन व राशन पहुंचा रहे है इस काम को और गति दी जाएगी। सभी पूर्व अध्यक्षों के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। पार्टी में सामूहिक नेतृत्व से काम होता है। आपको बता दे इस मौके पर दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजेपी के इंचार्ज श्याम जाजू भी मौजूद रहे
आपको बता दे कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हर के बाद लगातार दिल्ली की टीम में बदलाव की खबरे आ रही थी जिसको देखते हुए पार्टी ने दिल्ली संघठन में बड़ा बदलाव किया नए नवेले अध्यक्ष बने आदेश कुमार गुप्ता ने कोरोना मुद्दे पर कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना संकट के समय असंवेदनशील बनी हुई है। भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोगों की परेशानी को उठाना हमारी जिम्मेदारी है। दिल्ली सरकार चाहे तो भाजपा अस्पताल और अन्य स्थानों पर सहयोग करने को तैयार है। दिल्ली को बचाने के लिए पार्टी हरसंभव सहयोग करेगी।अब देखना होगा कि कोरोना काल मे आदेश गुप्ता अपनी जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाते है
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प