सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Border–Gavaskar Trophy: क्या है पिंक बॉल टेस्ट, जिससे BGT मैच का रोमांच और बढ़ा, जानिए IND-AUS का दूसरा मैच कब से होगा शुरु

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा।

Rashmi Singh
  • Dec 3 2024 3:08PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 5 टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले टेस्ट में भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की है। पर्थ टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी बीच अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो कि, दिन और रात में टेस्ट होगा। ऐसे में आइए जानते है कि, पिंक बॉल टेस्ट क्या होता है और इससे टेस्ट के लिए दोनों ही टीम की संभावित स्क्वॉड क्या हो सकती है? 

क्या होता है पिंक बॉल टेस्ट ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, डे-नाइट टेस्ट के लिए पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। इस टेस्ट को दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए शुरुआत किया गया था। इसके लिए अगल-अलग देशों में कई कलर की गेंदों का ट्रायल हुआ। आखिरकार, इस टेस्ट के लिए  पिंक बॉल को फाइनल किया गया। 27-29 नवंबर 2015 को पहला डे नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। तब से अब तक 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा चुका है। 

पिंक बॉल की कुछ मजेदार बातें...

पिंक बॉल के बारे में जानने के बाद अब आप सबको इस टेस्ट से जुड़ी कुछ अहम बते बताते है। पिंक बॉल टेस्ट की पहली अहम बात तो ये कि क्रिकेट के इतिहास में 23वीं बार दुनिया पिंक बॉल टेस्ट का लुत्फ़ उठाएगी। लेकिन दूसरी बात और भी दिलचस्प है, जिसे जानकर आपको खुशी होगी और वो ये कि अब तक खेले गए सभी 22 पिंक बॉल टेस्ट अपने नतीजे पर पहुंच चुके हैं। मतलब उनका रिजल्ट आ गया है, वो ड्रॉ नहीं हुए हैं। तीसरी हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 22 पिंक बॉल टेस्ट में से सिर्फ 5 ऐसे रहे हैं जिनमें खेल आखिरी यानी 5वें दिन तक चला है। 5वीं और आखिरी बात ये है कि एडिलेड में भारत का मुकाबला उस टीम से है जो पिंक बॉल टेस्ट खेलने में सबसे ज्यादा अनुभवी है। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 10 या उससे अधिक टेस्ट खेले हैं। दो टेस्ट के नतीजे महज दो दिन में सामने आ गए हैं, जो पिंक बॉल टेस्ट की चौथी अहम बात है। 

बल्लेबाजों के लिए खतरनाक हैं पिंक बॉल!

जब टेस्ट डे-नाइट में होता है तो गेंद और बल्ले के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ जाती है। गुलाबी गेंद में मौजूद अधिक स्विंग बल्लेबाजों का काम मुश्किल कर देती है। इस गेंद की सीम लंबे समय तक बरकरार रहती है, जिससे गेंदबाजों को लंबे समय तक मदद मिलती है। जैसा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी कहा है- गुलाबी गेंद काफी अप्रत्याशित है. इसमें आपको ज्यादा फोकस की जरूरत है। 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया संभावित स्क्वॉड

भारत का स्क्वॉड:- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट और सीन एबॉट। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार