झारखंड के चाईबासा जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के बलिबा में एक और आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट साईं सहित तीन जवान घायल हो गए हैं। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के दौरान हुआ है। सभी घायलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची एयरलिफ्ट किया गया है।
ब्लास्ट के समय क्या हुआ?
बता दें कि, चाईबासा के बलिबा में हुए इस ब्लास्ट के दौरान सीआरपीएफ 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट साईं के साथ अन्य दो जवान घायल हुए हैं। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जवानों की मूवमेंट हो रही थी। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया।
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा बड़ा अभियान
चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ 197 बटालियन और कोबरा जवानों के साथ बम निरोधक स्क्वाड शामिल हैं। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बलिबा के जंगलों में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर आईईडी लगाए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आईईडी को नष्ट करने के लिए अभियान शुरू किया। बुधवार को इस अभियान के दौरान एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया।
घायलों को जंगल से एयरलिफ्ट किया गया
आईईडी ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए तीनों घायल जवानों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिर उन्हें हेलीपैड तक पहुंचाया गया, जहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें रांची भेज दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब सीआरपीएफ के डीजीपी झारखंड के दौरे पर थे। उनके दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियान तेज किया गया है।
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
चाईबासा के जंगलों में एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता एनल की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इस बीच, आईईडी क्लीनिंग ऑपरेशन भी चल रहा है ताकि इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके और नक्सलियों के द्वारा लगाए गए विस्फोटकों को नष्ट किया जा सके।