उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौवंश हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को उनका जुलूस निकाला। इस मामले में दो आरोपी सलीम उर्फ मिठिया और आकिब उर्फ अक्कू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों पर गौवंश हत्या की कोशिश का आरोप था।
क्या है पूरा मामला?
थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया के अनुसार, 16-17 फरवरी की रात आरोपी सलीम और आकिब के साथ शेरू मेवाती ने ग्राम जैथल टेक चौराहे के पास एक गाय और एक बकरी को वध के लिए रस्सी से बांधकर लोहे के बक्के और छूरे से उनका वध करने की योजना बनाई थी। लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण आरोपियों का यह प्रयास विफल हो गया और वे घटना को अंजाम देने से पहले ही भाग गए थे। आरोपियों की कार बलेनो (क्रमांक MP 09 ZQ 2385) भी जब्त की गई है।
पुलिस ने की कार्रवाई तेज
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर और उप पुलिस अधीक्षक भारतसिंह यादव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों का जुलूस निकाला
सोमवार को पुलिस ने घट्टिया नगर में आरोपियों सलीम और आकिब का जुलूस निकाला। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। गिरफ्तार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना। इस दौरान विश्व हिंदू बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया सहित पुलिस टीम का सम्मान किया। थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया ने कहा, "हमने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास जारी रखेंगे।"